Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsChhath Festival Celebrations Begin in Chanpatia Devotees Perform Kharna Ritual

खरना कर व्रतियों ने बांटे प्रसाद

चनपटिया नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में छठ महापर्व की धूम मच गई है। श्रद्धालुओं ने खरना किया और पवित्रता के प्रतीक के रूप में रसियाव रोटी का सेवन किया। बाजार में चहल-पहल रही, जहां पूजा सामग्री की खरीदारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 7 Nov 2024 12:06 AM
share Share
Follow Us on
 खरना कर व्रतियों ने बांटे प्रसाद

चनपटिया। चनपटिया नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ को लेकर माहौल उत्सवी हो गया है। हर तरफ, हर गली के अलावा नदियों, तालाबों, पोखरों में घाट सज गए हैं। प्रत्यक्ष देव सूर्य की उपासना व लोकआस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन बुधवार को छठ व्रतियों ने खरना किया। पूरे दिन निर्जला व्रत रहकर श्रद्धालु छठ व्रतियों ने शाम में रसियाव रोटी का सेवन किया। पवित्रता और शुद्धता के पर्याय के रूप में स्थापित इस पर्व में व्रतियों ने छठी मईया का प्रसाद बनाया। पवित्र गेहूं से बने आटा की रोटी मिट्टी के चूल्हे पर बनाई गई। चावल की खीर गुड़ में बनाई गई। फिर शाम में छठी मैया का स्मरण करते हुए रसियाव रोटी का सेवन किया गया। छठ को लेकर हर तरफ माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। हर गली घर और आंगन में छठ माता के गीत लाउडस्पीकर अथवा घरेलू साउंड बॉक्स में गूंज रहे हैं। नगर की सड़कें और गलियां साफ-सुथरी हो गई हैं। छठ घाटों को भी अंतिम रूप देने के लिए स्थानीय पूजा कमिटी व नगर प्रशासन के कर्मचारी लगे हुए हैं। बुधवार को पूरे दिन बाजार में चहल-पहल रही। छठ व्रतियों ने पूजन सामग्री की खरीदारी की। बाजार में सब्जियां कम और फल व पूजन सामग्री ज्यादा दिखीं। छठ का पर्व भगवान भास्कर की आराधना का पर्व है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें