राजस्व वसूली में चनपटिया सूबे में 5वें व जिले में पहले स्थान पर
बेतिया के चनपटिया सब रजिस्ट्री कार्यालय ने बिहार में राजस्व वसूली में 5वां स्थान प्राप्त किया है। जिले में यह कार्यालय पहले स्थान पर है। बाबूबरही 145%, जयनगर 139%, खजौली 134%, और परसा 133% के साथ...
बेतिया। चनपटिया सब रजिस्ट्री कार्यालय ने राजस्व वसूली में 5वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं जिले में चनपटिया सब रजिस्ट्री कार्यालय ने पहला स्थान प्राप्त किया है। निबंधन विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर माह तक चनपटिया सब रजिस्ट्री कार्यालय राजस्व वसूली में पूरे बिहार में पांचवें स्थान पर है। जबकि जिले में प्रथम स्थान पर है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार बाबूबरही में 145 फीसदी राजस्व वसूली कर प्रथम स्थान पर है। जबकि द्वितीय स्थान पर जयनगर में 139 फीसदी, तीसरे स्थान पर खजौली में 134 फीसदी, चौथे स्थान पर परसा में 133 फीसदी जबकि पांचवें स्थान पर चनपटिया सब रजिस्ट्री में 132 फीसदी लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व वसूली हुई है। जिले में चनपटिया राजस्व वसूली में प्रथम स्थान पर है। लौरिया में 122, बगहा में 107, शिकारपुर में 109, और बेतिया में 112 फीसदी राजस्व वसूली नवंबर 2024 तक हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।