Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाCentral Bank Organizes Business Support Seminar in Naraktia Ganj Loans for Hotels Hospitals and Rice Mills

राइस मिल और अस्पताल के लिए सौ करोड़ तक का लोन

नरकटियागंज में सेंट्रल बैंक ने एक होटल में कस्टमर कम बिजनेस सपोर्ट सेमिनार का आयोजन किया। उप महाप्रबंधक अनिल मीनू ने बताया कि बैंक 100 करोड़ तक के लोन की सुविधा हॉस्पिटल निर्माण के लिए दे रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 23 Nov 2024 09:21 PM
share Share

नरकटियागंज। सेंट्रल बैंक की ओर से नगर के एक होटल में कस्टमर कम बिजनेस सपोर्ट सेमिनार का आयोजन किया गया। उप महाप्रबंधक अनिल मीनू ने कहा कि सेंट्रल बैंक 114 वर्ष पुराना है। हॉस्पिटल निर्माण के लिए सेंट्रल बैंक द्वारा 100 करोड़ तक के लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं होटल तथा कोल्ड स्टोर के लिए 50 करोड़ तक का ऋण दिया जा रहा है। श्री मीनू ने कहा कि यहां राइस मिल खोलने के लिए 100 करोड़ तक का लोन व्यवसायियों को दिया जा सकता है। सेमिनार में क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश ठाकुर ने कहा कि सेंट्रल बैंक में लोन लेने के लिए बहुत ज्यादा पेपर फॉर्मेलिटी की जरूरत नहीं पड़ती है। व्यवसाय की बढ़ोतरी में यह बैंक हमेशा सहयोगी की भूमिका निभाता है। सेमिनार में शिकारपुर शाखा के बीएम राहुल कुमार, केहूनियां के उज्ज्वल भदानी आदि ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। सेमिनार का संचालन सीनियर क्रेडिट मैनेजर अभिषेक शिवानीवाला ने किया। मौके पर बृजेश प्रसाद, कन्हैया अग्रवाल,शिव कुमार सिंह, ब्रजकिशोर सिंह,पन्नालाल प्रसाद, गणेश जायसवाल,संतोष राज,जितेंद्र कुमार ने बैंक से जुड़े अपने खट्टे मीठे अनुभवों से बैंक अधिकारियों को अवगत कराया। धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय बीएम राहुल कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें