भुजा -पकौड़ी बेचने वाले की बेटी करिश्मा का सूबे में सातवां स्थान
रामनगर की करिश्मा ने बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 483 अंक प्राप्त कर ज़िले में तीसरा और राज्य में सातवां स्थान हासिल किया है। वह बीके गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा है और अपने माता-पिता की मेहनत और...

रामनगर, संवाद सूत्र। नगर के भगत सिंह चौक के समीप एक संकरी गली में भुजा - पकौड़ी बेचने वाले की बेटी ने बिहार बोर्ड की दसवी की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। पिता अजय कुमार उर्फ़ लड्डू व माता निर्मला देवी की पुत्री करिश्मा ने 483 अंक प्राप्त कर ज़िले में तीसरा व राज्य में सातवां स्थान प्राप्त किया है। करिश्मा ने बताया की वह बीके गर्ल्स हाई स्कूल लौरिया की छात्रा है । उसके पिता अजय मूल रूप से गुप्ता नगर लौरिया के निवासी है। वो परिवार के साथ रामनगर में रहकर दुकान चलाते है । तीन बहनो व एक भाई में सबसे बड़ी करिश्मा ने बताया की उसकी इस सफलता में गुरुजनों के साथ -साथ माता व पिता का अहम योगदान है । पिता की कड़ी मेहनत व मुफ़लिसी ने उसे मज़बूत बनाया है। जिसके सहारे वह इस मुक़ाम पर पहुंची है । आगे वह कड़ी मेहनत के साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिये तैयारी करेगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।