ब्रेल लिपि केमाध्यम से पढ़ेंगे नि:शक्त
बगहा- 2 के बीआरसी भवन बीईओ के नेतृत्व में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत एग्जांपल मॉडयुल्स का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें दृश्य नि:शक्त एवं आंशिक दृश्य नि:शक्त बच्चों को शिक्षा प्रदान...
बगहा- 2 के बीआरसी भवन बीईओ के नेतृत्व में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत एग्जांपल मॉडयुल्स का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें दृश्य नि:शक्त एवं आंशिक दृश्य नि:शक्त बच्चों को शिक्षा प्रदान करने हेतु 120 विद्यालयों के शिक्षकों दिया गया प्रशिक्षण।
प्रशिक्षण में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुभाष बैठा बीआरपी पिंटू कुमार व प्रशिक्षकों में बाल गोविंद मिश्रा, कुसुम एवं शैलेंद्र कुमार के द्वारा शिक्षको को दिया गया प्रशिक्षण । इसमें 120 विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में तीन बैच किया गया हैं। जिसमें एक बैच में 40 शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण।
प्रशिक्षण में मुख्यत: दृश्य नि:शक्त एवं आंशिक नि:शक्त बच्चों को किस प्रकार से ब्रेल पढ़ने के लिए, ब्रेल स्लेट, ब्रेल गाइड, स्टाइलर आदि को किस प्रकार से बच्चों को शिक्षण देना हैं । वैसे बच्चों को जीन्हें दखाई नहीं देता है उन्हें ब्रेल पढ़ने के लिए शिक्षको प्रशिक्षण दिया गया। इसमें प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालयों में चकदहावा, संतपुर, धरमेनियां टोला, बांसगांव, कदमाहिया आदि विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।
मौके पर शिक्षकों में सुषमा कुमारी, सुचित्रा कुमारी, राधा कृष्ण प्रसाद ,हमिद अंसारी,विवेक पांडेय, राजू तिवारी आदि मौजूद रहे।
2048 छात्राओं को नहीं मिला कन्या उत्थान योजना का लाभ:- बेतिया। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ 2048 छात्राओं को अब तक नहीं मिल सका है। डीपीओ लेखा एवं योजना सुनीता सुमन ने बताया कि 5900 छात्राओं को इस योजना का लाभ देना था जिसमें 3852 छात्राओं को इसका लाभ दिया गया है। बचे छात्राओं की सूची 24 घंटे के अंदर जिले में मिल जाएगी।
के सभी हाई स्कूल, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य से देने का निर्देश दिया है।ताकि इन्हें भी इसका लाभ मिल सके। विदित हो कि मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना का लाभ इंटर मे प्रथम श्रेणी से पास वैसे छात्राओं को जो अभिवाहित हो उन्हें सरकार द्वारा 10 हज़ार की राशि दी जाती हैं। नि स
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।