पश्चिम चंपारण में छह केंद्रों पर होगी स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा
स्नातक पार्ट वन के पहले सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से जिले के 6 परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी। बीआरएबीयू ने परीक्षा केंद्रों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। बेतिया और बगहा में दो-दो परीक्षा केंद्र हैं,...
स्नातक पार्ट वन के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से जिले के 6 परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी। इसको लेकर बीआरएबीयू ने जरूरी निर्देश परीक्षा केंद्रों को दिया है। बेतिया और बगहा के दो-दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी। जबकि नरकटियागंज और नौतन में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बेतिया में एमजेके कॉलेज में राम लखन सिंह यादव कॉलेज बेतिया और बाबा भागवत राय डिग्री कॉलेज नौतन का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि राम लखन सिंह यादव कॉलेज में एमजेके कॉलेज बेतिया, महामाया महिला कॉलेज बेतिया और टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज में मखदूम बख्श मेमोरियल कॉलेज चनपटिया, चंपारण ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन, इंस्टीट्यूट ऑफ डिग्री कॉलेज रामनगर की परीक्षा होगी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बगहा में एपीजे अब्दुल कलाम डिग्री कॉलेज रामनगर, पंडित उमाशंकर तिवारी कॉलेज और बाबा भूतनाथ कॉलेज बगहा का सेंटर है। बीबीएन कॉलेज बगहा में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर कॉलेज वाल्मीकिनगर, जीएमएचपी कॉलेज बगहा और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बगहा का केंद्र बनाया गया है। इसके अलावे नौतन में बाबा भागवत राय डिग्री कॉलेज का केंद्र बनाया गया है जहां ईश्वर शांति महाविद्यालय की परीक्षा होगी। इसके अलावे संस्कार भारती कॉलेज और राजकेश्वर राव डिग्री कॉलेज लौरिया की परीक्षा होगी।
तैयारी को लेकर हुई बैठक : नगर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में प्राचार्य डॉ.अभय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अभय कुमार ने कहा कि दो पाली में परीक्षा ली जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था कर ली गई है। इधर बुधवार को दोनों ही महाविद्यालय में एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी गई। अलग-अलग विषयों का एडमिट कार्ड अलग-अलग काउंटर पर वितरण किया गया। एमजेके कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ.पीके चक्रवर्ती ने कहा कि परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। सख्ती के साथ जांच के बाद छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।