किसान विरोधी है दोनों सरकार :माले
मैनाटाड़ | एक प्रतिनिधि भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा की किसान यात्रा...
मैनाटाड़ | एक प्रतिनिधि
भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा की किसान यात्रा रविवार के शाम को मैनाटाड़ पहुंचा। माले कार्यकर्ताओं के द्वारा किसान यात्रा का स्वागत किया गया।मेहनतकशों के हाथों में सत्ता रहने के पक्षधर व कंपनी राज के मुखर विरोधी स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर निकले किसान महासभा व भाकपा माले ने किसान मार्च का नेतृत्व स्थानीय विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने किया।
उन्होंने कहा कि किसानों व कृषि को बचाने के लिए संघर्ष कर रहें 256 किसानों ने अब तक अपनी शहादत दे दी है। फिर भी केंद्र की मोदी सरकार किसानों की बात सुनने व काला कानून वापस लेने को तैयार नही है। इससे एक बार फिर मोदी व भाजपा का जनविरोधी चेहरा उजागर हुआ है। बिहार में अंग्रेजी कंपनी राज व जमींदारी व्यवस्था के खिलाफ चले जुझारू किसान आंदोलन के महान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के किसान आंदोलन की विरासत को आगे बढ़ाते हुए मोदी व नीतीश सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहें जुल्म के खिलाफ 11 से 15 मार्च तक पूरे बिहार में किसान यात्राएं निकाली जा रही है। जिसका समापन 18 मार्च को संपूर्ण क्रांति दिवस पर पटना में विधानसभा मार्च में होगा। जिसमें हजारों किसानों की भागीदारी होगी। उन्होंने किसानों, मजदूरों और तमाम देशभक्त व न्यायप्रिय लोगों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया ।ताकि किसान विरोधी सरकारों को अपने कदम पीछे खींचने के लिए मजबूर होना पड़े। वही किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती ने अंग्रेजों के शोषण, उनके अर्थशास्त्र और अर्थ नीति के खिलाफ बगावत कर किसान आंदोलन का आगाज किया था। मौके पर अंचल सचिव अच्छेलाल राम, ऐनुल हक अंसारी,जिला सदस्य सीताराम राम, विधायक प्रतिनिधि इंद्रदेव कुशवाहा, आमीलाल रविदास, सनाउल्लाह अंसारी, विनोद पासवान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।