दूसरे दिन बरामद हुई दोनों बच्चियां
गौनाहा थाना के हरपुर घोठा गांव से शनिवार से अचानक गुम हुई दो चचेरी नाबालिग बच्चियां 24 घंटे बाद मटियरिया थाना क्षेत्र के नया टोला सोनबरसा से बरामद हुई हैं। इनकी बरामदगी पुलिस द्वारा की गई...
गौनाहा थाना के हरपुर घोठा गांव से शनिवार से अचानक गुम हुई दो चचेरी नाबालिग बच्चियां 24 घंटे बाद मटियरिया थाना क्षेत्र के नया टोला सोनबरसा से बरामद हुई हैं। इनकी बरामदगी पुलिस द्वारा की गई है।
घटना के संबंध में लड़की के पिता सतन साह ने बताया कि शनिवार की सुबह उसकी 9 वर्षीय बच्ची प्रिया कुमारी तथा उसके भाई बृजेश किशोर साह की 6 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी दोनों दरवाजे पर खेल रही थी। खेलते खेलते दोनों अचानक गायब हो गयी।शाम तक खोजबीन की गयी लेकिन नहीं मिली। इसके बाद गुमशुदा बच्चियों के परिजनों द्वारा इसकी सूचना गौनाहा थाना को दी गई। सूचना मिलते ही गौनाहा, सहोदरा व मटियरिया पुलिस उन दोनों बच्चियों को खोजने में रात भर लगी रही। किन्तु रात में कुछ पता नहीं चल सका। दरअसल में हुआ था कि शनिवार को दोनों बच्चियां एक टायर गाड़ी पर बैठ कर मटियरिया थाना क्षेत्र के नयका टोला सोनवर्षा में पहुंच गयी। वहां पहुंचने पर दोनों बच्चियों को गाड़ीवान ने अपने घर खाना खिलाया तथा बगल के एक मठ में पुजारी के पास रख दिया। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना मटियरिया थाना को दी। मटियरिया पुलिस ने इसकी सूचना गौनाहा थाना को दी। गौनाहा पुलिस ने दोनों को गौनाहा थाना लाया। गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि दोनों बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।