Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBlue revolution will be done with special package of PM

पीएम के विशेष पैकेज से होगी नीली क्रांति

प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज से जिले में नीली क्रांति होगी। इसके लिए 876.815 लाख रुपये की योजना तैयार की गई। इसमें 359.21 लाख रुपये का अनुदान लाभुकों को दिया जाएगा। योजना के तहत रियरिंग तालाब (कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 5 Sep 2019 11:53 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज से जिले में नीली क्रांति होगी। इसके लिए 876.815 लाख रुपये की योजना तैयार की गई। इसमें 359.21 लाख रुपये का अनुदान लाभुकों को दिया जाएगा। योजना के तहत रियरिंग तालाब (कम ऊंचाई वाले जगहों के तालाब का जीर्णोद्धार) निर्माण किया जाएगा। सरेह व चंवर का विकास किया जाएगा और नए तालाब का भी निर्माण कराया जाएगा।

यहीं नहीं मछली उत्पादन होने के बाद बिक्री के लिए जिले में रिटेल आउटलेट मार्केट भी खोलने का प्रस्ताव है। योजना का उद्देश्य जिले में मछली उत्पादन के साथ मछली पालकों को बाजार उपलब्ध कराना भी है। मत्स्य निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल ने डीएफओ, उप मत्स्य निदेशक को पत्र लिखकर योजना का लाभ मछली पालकों दिलाने का निर्देश दिया है। इसके लिए आवेदन लेना विभाग ने शुरू कर दिया है।

योजना के तहत रियरिंग तालाब निर्माण के लिए सामान्य वर्ग के लिए 80 हेक्टेयर में 478.22 लाख की योजना है। इसमें 191.28 लाख रुपये अनुदान का प्रावधान किया गया है। अनुसूचित जाति के लिए पांच एकड़ में 123 लाख की योजना पर 7.38 लाख अनुदान, इसी तरह अनुसूचित जन जाति के लिए भी इतने की ही योजना है।

95 लाख रुपये से बनेगा रिटेल मार्केट

जिले के मुख्यालय में मत्स्य विभाग की ओर से 95 लाख रुपये की लागत से रिटेल मार्केट बनाया जाएगा। यहां मछली पालक को बाजार मिलेगा। मार्केट में उन्हें सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी।

पांच को मिलेंगे लाइव फिश कैरियर : योजना के तहत पांच लाभुकों को लाइव फिश कैरियर मिलेगा। प्रत्येक की लागत आठ लाख रुपये है। इसके तहत मछली पालकों को वाहन अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा।

इस वाहन में मछली व जीरा को सुरक्षित पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध होगी। पोखर-तालाब से निकली ताजी व जिंदा मछली सीधे मार्केट पहुंचायी जा सकेगी। इससे ताजा मछलियां मिल सकेंगी। बिक्री में बढ़ोत्तरी का लाभ मछली पालकों को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें