फाइनेंस कर्मी की डिक्की से 1.45 लाख रुपये उड़ाये
सिकटा | एक संवाददाता बलथर थाने के मील परसा प्राइमरी स्कूल के नजदीक से बुधवार
सिकटा | एक संवाददाता
बलथर थाने के मील परसा प्राइमरी स्कूल के नजदीक से बुधवार की शाम बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर विकास रंजन की बाइक की डिक्की से 1.45 लाख रुपये उड़ा लिए।
बदमाशों ने डिक्की में रखे बैग निकाल लिया, जिसमें नकद के साथ टैब व बॉयोमेट्रिक मशीन भी थी। मामले में मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि पहली नजर में मामला संदेहास्पद लग रहा है। घटनास्थल के पास महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि बदमाशों ने मैनेजर की डिक्की से रुपये निकाले, लेकिन उसने प्रतिकार तक नहीं किया। बावजूद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही मामले से पर्दा उठ जाएगा। रक्सौल के एक निजी कंपनी के मैनेजर सह गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर थाने के उसरी गांव निवासी राधामोहन प्रसाद के पुत्र विकास रंजन आवेदन में कहा है कि समूह से कलेक्शन कर सिकटा लौट रहा था। इससे पूर्व मैं धर्मपुर होते हुए सड़किया टोला में समूल से पैसे कलेक्ट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।