बाइक फिसली, गिरने पर सवार को ट्रक ने रौंदा
लौरिया में शनिवार सुबह एक बाइक सवार की ट्रक से टक्कर हो गई। बाइक फिसलने के बाद वह सड़क पर गिर गया और ट्रक ने उसे रौंद दिया। गंभीर हालत में उसे लौरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे...
लोरिया। लौरिया-बगहा पथ पर शनिवार सुबह में लौरिया चीनी मिल गेट के पास बाइक फिसलने से सवार सड़क पर गिर गया। सामने से आरे पोल लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया। सूचना पर पहुंची 112 मोबाइल पुलिस ने उसे लौरिया पीएचसी में भर्ती कराया। यहां हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने बाइक सवार को जीएमसीएच रेफर कर दिया। बेतिया जीएमसीएच ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बाइक सवार लौरिया थाने के सुअरछाप वार्ड-4 के पुरन राम का पुत्र भुटकुन राम (40) था। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है। जानकारी के अनुसार, लौरिया चीनी मिल से जैविक खाद बनाने के लिए फ्रेशमाट एनएच उसपार ले जाया जाता है। यह फ्रेशमाट मिल से लेकर सड़क तक पर गिरते जाता है। लोगों का कहना है फ्रेशमाट पर वाहनों के चक्के फिसलते हैं। शनिवार सुबह में राज मिस्त्री का काम करने वाले भुटकुन राम बगहा की ओर बाइक से जा रहे थे। चीनी मिल गेट के पास उसकी बाइक फिसल गई। वह सड़क पर गिर गया, इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। लोगों ने इसकी सूचना 112 मोबाइल टीम को दी। जिसके बाद 112 मोबाइल टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल राजमिस्त्री को पीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसे मृतक घोषित कर दिया गया। इधर, उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसे दो नाबालिग पुत्र हैं। वह पत्नी की हत्या व शराब के धंधे में चार बार जेल भी जा चुका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।