बेतिया: स्नातक पार्ट-1 की विशेष परीक्षा शुरू
बेतिया में बिहार विश्वविद्यालय ने पार्ट वन की परीक्षा में अनुपस्थित या फेल छात्रों के लिए स्पेशल परीक्षा का अंतिम मौका दिया है। राम लखन सिंह यादव कॉलेज में यह परीक्षा शुरू हो गई है, जिसमें विभिन्न...
बेतिया। विगत कई वर्षों से पार्ट वन की परीक्षा में अनुपस्थित या फेल रहे छात्र-छात्राओं के लिए बिहार विश्वविद्यालय ने स्पेशल परीक्षा के तहत अंतिम मौका दिया है। सोमवार से नगर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में जिले के महाविद्यालय में फेल और अनुपस्थित छात्रों की पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा शुरू हो गई। शैक्षणिक सत्र 2019-2022, 2020-2023, 2021-2024 और 2022-2025 सत्र में पढ़ाई करने वाले पार्ट वन के वैसे छात्र जो परीक्षा में फेल या अनुपस्थित थे, उन्हें अंतिम मौका दिया।उनकी परीक्षा नगर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में दो पाली में शुरू हो गई। नगर के एमजेके कॉलेज के अलावा जिले के मखदूम मेमोरियल कॉलेज, एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज, टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज, ईश्वर शांति महाविद्यालय, राजकिशोर राव कॉलेज और महिला कॉलेज की छात्राओं का सेंटर नगर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में दिया गया था। परीक्षा देने के लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ महाविद्यालय में देखी गई।पहली पाली में ऑनर्स सब्जेक्ट में फेल अथवा अनुपस्थित हुई छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली गई। जिसमें ग्रुप ए में डाले गए ऑनर्स सब्जेक्ट में राजनीति विज्ञान, संस्कृत, संगीत, अर्थशास्त्र उर्दू बांग्ला आदि विषयों में जो छात्र-छात्राएं अनुपस्थित या फेल थे उनकी परीक्षा ली गई। जिसमें कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर दिग्विजय प्रसाद यादव ने बताया कि विभिन्न महाविद्यालय के कुल 176 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी में रहे ऑनर्स सब्जेक्ट केमिस्ट्री, कॉमर्स, फिजिक्स, पर्शियन, होम साइंस और भूगोल विषय में फेल अथवा अनुपस्थित रहे छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली गई। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दूसरी पाली में 195 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।