Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBihar University Announces Final Chance for Students to Fill Exam Forms Ahead of January 9 Exams

अंतिम दो दिनों में 400 से ज्यादा छात्रों ने भरे फॉर्म

बेतिया। बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा नौ जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा के फॉर्म भरने का अंतिम मौका सोमवार और मंगलवार को दिया गया, जिसमें सैकड़ों छात्रों ने विलंब शुल्क के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 7 Jan 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया। स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा नौ जनवरी से होने वाली है। बिहार विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का रूटीन जारी कर दिया गया है। बिहार विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का रूटिन जारी होने के बाद भी अब तक जिन छात्रों ने परीक्षा का फॉर्म नहीं भरा है उन्हें अंतिम मौका दिया था। सोमवार और मंगलवार को नगर के महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं में परीक्षा का फॉर्म भरा। अंतिम दो दिनों के लिए छात्र-छात्राओं को 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा का फॉर्म भरने का निर्देश था। शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में दोनों महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं में परीक्षा के फॉर्म को भरा। अकेले राम लखन सिंह यादव कॉलेज में ढाई सौ से ज्यादा छात्र- छात्राओं ने विलंब शुल्क देकर परीक्षा के फॉर्म को भरा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अभय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं को अंतिम मौका देकर परीक्षा से वंचित होने से रोक दिया है। अन्यथा यह सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित हो जाते हैं। एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरके चौधरी ने बताया कि परीक्षा के दो दिन पहले तक फॉर्म भरने की घोषणा होने के बाद से वैसे छात्र जो अब तक परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पाए हैं उन्होंने तो राहत की सास ली। सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा का फॉर्म भरा है। इधर, मंगलवार से दोनों ही महाविद्यालय में एडमिट कार्ड का वितरण भी शुरू हो गया। जिन छात्र-छात्राओं ने पहले से परीक्षा का फॉर्म भरा था वहां के छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड दे दिया गया। इसके लिए दोनों ही महाविद्यालय में विषय बार अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। जहां जाकर छात्र-छात्राओं ने अपने एडमिट कार्ड को ले लिया है। महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण डॉ. पीके चक्रवर्ती ने बताया कि वर्तमान में जिन छात्र- छात्राओं ने फॉर्म भरा है उनका भी एडमिट कार्ड आठ फरवरी को जारी कर दिया जाएगा। ऑनलाइन माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें