जगदीशपुर में बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, सवार फरार
जगदीशपुर के कठैया विशुनपुर वार्ड में 60 वर्षीय लियाकत मियां को बाइक ने ठोकर मार दी। घटना रविवार देर शाम की है। गंभीर रूप से घायल लियाकत का इलाज जीएमसीएच में हुआ, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस बाइक सवार...

बेतिया/जगदीशुपर, एक संवाददाता। जगदीशपुर थाने के कठैया विशुनपुर वार्ड- में अपने दरवाजे पर लघुशंका के लिए गये स्व. मोहर्रम मियां के पुत्र लियाकत मिया (60) को बाइक ने ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद सवार बाइक लेकर फरार हो गया। इधर, इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि पुलिस पहुंचकर जख्मी को जीएमसीएच पहुंचायी। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया गया है। वहीं अगल-बगल लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। ताकिबाइक सवार की पहचान की जा सके।
पोस्टमार्टम कराने पहुंचे वृद्ध के पुत्र मो. इदरीश मियां ने बताया कि रविवार की संध्या लियाकत मियां दरवाजे के समीप लघुशंका करने गए। उनके दरवाजे से ही मुख्य सड़क गुजरती है। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी। इसके बाद सवार बाइक लेकर फरार हो गया। इधर, हादसा देखकर लोग समेत परिजन दौड़े। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। वहां से आननफानन में वृद्ध को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वृद्ध को तीन पुत्र हैं, सभी की शादी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।