बिहार सवात् चैम्पियनशिप में प. चंपारण तीसरे स्थान पर
बेतिया में संपन्न पांचवीं बिहार सवात् चैंपियनशिप में मेजबान मुजफ्फरपुर ने ओवरऑल खिताब जीता। पश्चिम चंपारण की टीम ने 11 मेडल जीते, लेकिन तीसरे स्थान पर रही। वैशाली ने 12 गोल्ड के साथ रनरअप का खिताब...
बेतिया। मुजफ्फरपुर के डॉ. जगरनाथ मिश्रा कॉलेज के इंडोर हॉल में रविवार को संपन्न पांचवीं बिहार सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप में पश्चिम चंपारण की टीम ने पश्चिम चंपारण की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। पश्चिम चंपारण की टीम ने 11 मेडल जीते। मेजबान मुजफ्फरपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल खिताब जीता। वहीं, वैशाली की टीम 12 गोल्ड, तीन सिल्वर व सात ब्रांज मेडल के साथ ओवरऑल रनरअप का खिताब जीता। दो दिवसीय चैम्पियनशिप में पश्चिमी चंपारण के 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया। करुणा कुमारी ने गोल्ड मेडल, देव कुमार ने गोल्ड मेडल, अहान ने गोल्ड मेडल, अलीसा रहमान ने गोल्ड मेडल, साक्षी बरनवाल ने सिल्वर मेडल, दृष्टि कुमारी ने सिल्वर मेडल, एमडी मोहसिन ने सिल्वर मेडल, मेराज ने सिल्वर मेडल, प्रिंस कुमार ने सिल्वर मेडल, अंशिका ने सिल्वर मेडल, आरुष ने ब्रांज मेडल जीते। पश्चिमी चंपारण के कोच का मो. आसिफ अनवर ने टीम के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिला सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप राय, चंदन कुमार, वंदना श्रीवास्तव आदि ने टीम मेडलिस्टों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।