Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBihar s Shreya Shines at Eastern India Child Scientist Seminar with Castral Free Food Ideas
पूर्वी भारत बाल वैज्ञानिक में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही बगहा की श्रेया
बगहा की श्रेया ने पूर्वी भारत बाल वैज्ञानिक सेमिनार में केस्ट्राल फ्री फूड पर अपने विचार रखे। कोलकाता के बीआईटीएम म्यूजियम में आयोजित इस सेमिनार में विभिन्न राज्यों के बच्चे शामिल हुए। यह कार्यक्रम 7...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 9 Jan 2025 10:13 PM
बगहा। पूर्वी भारत बाल वैज्ञानिक सेमिनार में बिहार की तरफ बगहा की श्रेया ने केस्ट्राल फ्री फूड पर अपने विचारों को रखा। जिसे खूब वाहवाही मिली। यह सेमिनार कोलकाता के बीआईटीएम म्यूजियम में आयोजित हो रहा है। जिसमें पूर्वी भारत के राज्य से बच्चे शामिल हैं। यह कार्यक्रम सात से 10 तक होना है, जिसमें बगहा की श्रेया ने अपने अपने विचारों को रखा। नगर स्थित सहकारिता प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पठखौली में नौंवी वर्ग की छात्रा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।