Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाBihar s Largest Sugar Mill Launches Crushing Season 2024-25 with Rituals

डोंगा पूजा के साथ पेराई सत्र शुरू

रामनगर में बिहार के सबसे बड़े सुगर मिल हरिनगर का पेराई सत्र 2024 - 25 का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। मुख्य महाप्रबंधक केपी सिंह ने पूजा अर्चना की और 1 करोड़ 45 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 21 Nov 2024 12:50 AM
share Share

रामनगर। वैदिक मंत्रोच्चार व विधिवत पूजा अर्चना के साथ बिहार के सबसे बड़े सुगर मिल हरिनगर के पेराई सत्र 2024 - 25 का शुभारंभ बुधवार को हो गया। इस मौके पर सुगर मिल के मुख्य महाप्रबंधक केपी सिंह ने विधि पूर्वक डोंगा की पूजा अर्चना की। जिसके बाद गणमान्य लोगों ने डोंगा में गन्ना डालकर पेराई की शुरुआत की। मुख्य महाप्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि इस वर्ष 1 करोड़ 45 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । मुख्य महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि कैलेंडर के अनुसार किसानों को एसएमएस के माध्यम से ई चालान की सुविधा दी जा रही है । उन्होंने चालान संबंधी सूचना मिलने के बाद ही किसानों से गन्ने की छिलाई कराने का अनुरोध भी किया। परेशानी से बचने के लिए साफ सुथरा व पत्ता रहित गन्ने की आपूर्ति करने की अपील भी मुख्य महाप्रबंधक ने की। इस मौके पर मिल के निदेशक विवेक लाल पित्ती, वेदांग जी पित्ती, जीएम केन मदन लाल शर्मा, जीएम फार्म मनन सिंह, जीएम इंजीनियरिंग संजय कुमार जोशी, जीएम फाइनेंस जे के चांडक , जीएम प्रोडक्शन मनोज मिश्रा, चैतन्य अग्रवाल, विनय कुमार मिश्रा, अभय झा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। वही बगहा के विधायक राम सिंह, प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन, मधुकर राय, राय त्रिपुरारी शर्मा, रंजन उपाध्याय, डॉ. सिद्धार्थ राय, पंकज राय, शंभू तिवारी, राणा विजय सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, मोहन लाल श्रीवास्तव, अरविन्द राय, सभापति प्रतिनिधि नागेन्द्र साह, उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह, पार्षद मो कलाम, सूर्य प्रसाद सिंह, सदाकांत शुक्ला, दिनेश सिंह , भूपेंद्र जयसवाल, विजय गिरी, सुरेन्द्र यादव, मोहन सिंह, मनोज गुप्ता आदि किसान व गणमान्य लोग इस दौरान मौके पर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें