20 से 11 केंद्र पर होगी मौलवी व फोकानिया की परीक्षा
बिहार राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा 20 जनवरी से मौलवी और फोकानिया की परीक्षा शुरू होगी। जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी और विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15...
बेतिया। बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से मौलवी व फोकानिया की परीक्षा 20 जनवरी से जिले में शुरू होगी। फोकानिया (मैट्रिक) और मौलवी (इंटर) परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। इस परीक्षा के लिए जिले में 11 केंद्र बनाए गए है। इसके लिए संबंधित स्कूलों में एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली 8:45 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसके अलावा फोकानिया के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा दो फरवरी और मौलवी की प्रैक्टिकल परीक्षा चार फरवरी को आयोजित की जाएगी। बताया गया कि मौलवी साइंस, कॉमर्स और इस्लामिया की परीक्षा 27 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड का उद्देश्य है कि इन परीक्षाओं के माध्यम से धार्मिक और आधुनिक शिक्षा में संतुलन बनाए रखा जाए। इस वर्ष फौकानिया और मौलवी दोनों स्तरों पर छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा के साथ-साथ एक सुव्यवस्थित परीक्षा प्रणाली का अनुभव प्राप्त होगा। छात्रों के लिए परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, ताकि वे अपनी तैयारियों के अनुसार समय का प्रबंधन कर सकें और सफलता प्राप्त कर सकें।
मदरसा बोर्ड ने जारी किया निर्देश:
मदरसा बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किया है, ताकि परीक्षाएं पारदर्शिता और अनुशासन के साथ सम्पन्न हो सकें। जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं ताकि नकल पर रोक लगाई जा सके। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर सख्ती से चेकिंग होगी और किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या गैर-जरूरी वस्तुएं परीक्षा कक्ष में लाने की अनुमति नहीं होगी। मदरसा बोर्ड ने विद्यार्थियों को भी निर्देश दिया है कि वे अपनी तैयारी पूरी रखें और परीक्षा के दिन समय पर केंद्र पर पहुंचें।
पहले दिन होगी दिनयात की परीक्षा:
विभाग द्वारा जारी किए गए रूटिंन के मुताबिक फोकानिया की परीक्षा के पहले दिन 20 जनवरी को दिनयात प्रथम, दिनयात द्वितीय, 21 जनवरी को अरबी और फारसी, 22 जनवरी को उर्दू और हिंदी, 23 जनवरी को गणित और विज्ञान, 25 जनवरी को सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।