Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBihar Farmers Conference Highlights Anti-Farmer Policies and Calls for Action

अंचल सम्मेलन में उमड़ी लोगों की भीड़

मझौलिया के दुबौलिया में बिहार राज्य किसान सभा का अंचल सम्मेलन हुआ। अध्यक्ष राधामोहन यादव ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों की आलोचना की। उन्होंने एमएसपी की कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 20 Jan 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on

मझौलिया। रविवार को प्रखंड के दुबौलिया में बिहार राज्य किसान सभा का अंचल सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का अध्यक्षता जिला सचिव राधामोहन यादव ने की। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों की विस्तार से चर्चा की।यादव ने केंद्र सरकार की कृषि विपणन नीति का विरोध करते हुए कहा कि इसमें एमएसपी की कानूनी गारंटी एवं स्वामीनाथन आयोग की अनुसंशा के आधार पर मूल्य निर्धारण का जिक्र नही है।भूमि सर्वे में लूट मची है। उन्होंने गरीबों को उजाड़ने की नीति पर जोरदार विरोध किया । किसान नेताओं ने तीन मार्च को मोतिहारी में प्रस्तावित राज्य सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। सम्मेलन में नई कमिटी के गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष बाबूलाल चौरसिया, सचिव तारकेश्वर चौधरी तथा कोषाध्यक्ष मुख्तार हुसैन बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें