11 से इंटर व 19 से मैट्रिक का होगा सेंटप टेस्ट
बेतिया, बेतिया कार्यालय। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। अगले साल मैट्रिक और इंटर की
बेतिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। अगले साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का सेंटप परीक्षा में शामिल होना जरूरी है। लोक आस्था के महापर्व छठ समाप्त होते ही परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा। बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, इंटरमीडिएट सेटअप परीक्षा 11 नवंबर से शुरू होगी जो 18 नवंबर तक संचालित की जाएगी। वहीं मैट्रिक सेटअप परीक्षा 19 नवंबर से शुरू हो 22 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगी। इसमें पहली पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 तक आयोजित होगी। इसके लिए विषय बार रूटिंन जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने सेटअप परीक्षा का गाइडलाइन जारी करते हुए सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को इसकी तैयारी का निर्देश दिया है।
स्कूलों को सेटअप परीक्षा के प्रश्नपत्रों का वितरण शुरू:
मैट्रिक व इंटरमीडिएट सेटअप परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने जिले को प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी है। जिसका वितरण सोमवार से शहर के विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से शुरू कर दिया गया है। जिले के सभी हाई व प्लस टू स्कूलों को 4 व 5 नवंबर को मैट्रिक व इंटरमीडिएट सेटअप परीक्षा के प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाओं का उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। हर साल की भांति इस साल भी एक ही जगह पर परीक्षा के सवालों के गिर जाने के कारण शिक्षक उन्हें ढूंढते रहे। जिसके कारण परीक्षा के सवालों को शिक्षक रौंदते नजर आए। हर साल सेंटप परीक्षा से पहले और मासिक परीक्षां से पहले भी ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।