Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBihar Board Announces Matric and Intermediate Exam Dates Amidst Concerns Over 45 Schools Results Submission

45 स्कूलों ने नहीं सौंपी मैट्रिक सेंटप परीक्षा का रिजल्ट

बेतिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। फरवरी में परीक्षाएँ शुरू होंगी, लेकिन 45 विद्यालयों ने अभी तक सेंटप परीक्षा का परिणाम नहीं भेजा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 28 Dec 2024 09:51 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है। नए वर्ष में पूरे फरवरी माह चढ़ने के साथ ही इंटर और मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो जाएगी। इसके लिए इंटर और मैट्रिक के छात्र-छात्राओं की सेंटप परीक्षा भी ली गई है। लेकिन जिले के 45 ऐसे विद्यालय हैं जिन्होंने अभी भी मैट्रिक के सेंटप परीक्षा का परीक्षा फल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को नहीं भेजा है। ऐसे मामले में छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड पर भी रोक लगा सकती है। इस मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पश्चिमी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए कहा कि मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा जो 2025 में होनी है। इसमें शामिल होने वाले पंजीकृत नियमित रूप से छात्र-छात्राएं अथवा स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्राओं कि सेंटप जांच परीक्षा के अंतर्गत परीक्षा फल का वितरण सॉफ्ट कॉपी की सीडी अथवा हार्ड कॉपी प्राप्त हुआ है। जिसमें जांच के क्रम में पाया गया है कि जिले में 45 विद्यालय द्वारा परीक्षा फल से संबंधित सॉफ्ट कॉपी की सीडी उपलब्ध कराई गई है, वह खाली है।

नहीं आ सकता है एडमिट कार्ड

जिले के जिन 45 विद्यालयों ने परीक्षा फल की सीडी करप्ट जमाई कराई है और दूसरा सीडी अगर जमा नहीं करते हैं। ऐसी स्थिति में उन छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड परीक्षा समिति द्वारा जारी नहीं किया जाएगा ऐसे में वे मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। अगर इन 45 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की संख्या की बात करें तो हजारों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें