Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBettiah Schools Struggle with Aadhaar ID Creation Under New Education Policy

अपार कार्ड में शिथिलता पर दर्जनों एचएम से स्पष्टीकरण

बेतिया जिले में नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में बच्चों की अपार आईडी बनाने में दो महीने की मेहनत के बावजूद 50% लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। 3300 स्कूलों में 675068 छात्रों में से केवल 285696 की आईडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 4 Jan 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया। नई शिक्षा नीति के तहत बनाए जा रहे स्कूली बच्चों की अपार आईडी निर्माण में दो महीने की मशक्कत के बाद भी जिला 50 फीसदी का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका है। विभागीय सख्ती व बार बार रिमाइंडर के बावजूद अब तक जिले के करीब 3300 से अधिक स्कूलों में नामांकित 675068 बच्चों में महज 42.32 फीसदी यानी 285696 बच्चों का ही अपार आईडी बन सका है। इस मामले में अब विभाग द्वारा ऐसे प्रधानाध्यापक जो अपार आईडी बनाने में एकदम शिथिल है वहां कार्रवाई शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग की स्थापना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह नौतन के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार अनुभव द्वारा नौतन प्रखंड के डेढ़ दर्जन प्राध्यानाध्यापको से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इन प्रधानाध्यापकों के विद्यालय में काफी कम संख्या में छात्र-छात्राओं के अपार आईडी का निर्माण हुआ था। उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा कि गुरु गोष्ठी में भी निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद प्रधानाध्यापकों द्वारा ऐसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इस मामले में शिथिलता बरती गई है। कोई प्रधानाध्यापक ऐसे हैं जिनके विद्यालय में 30 फीसदी से भी कम अपार आईडी की प्रविष्टि हुई है। गौरतलब है कि अपार की गति बढ़ाने को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। यहां तक की रविवार को भी शिक्षा विभाग के कार्यालय खोले जा रहे हैं। बावजूद अपार निर्माण की गति अपेक्षित रूप से नहीं बढ़ पा रही। जबकि इस मामले में विभाग डीईओ तक से स्पष्टीकरण तलब कर चुका है। फिर भी अपार निर्माण का कार्य 50 फीसदी की दहलीज तक नहीं पार कर सका है। इससे जिले की राज्यस्तर पर किरकिरी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें