Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBettiah Royal Assets Review Meeting Scheduled for February 24

24 को होगी बेतिया राज की संपत्तियों को लेकर बैठक

बेतिया राज की परिसंपत्तियों की समीक्षा के लिए 24 फरवरी को एक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में जमीन और परिसंपत्तियों के सर्वेक्षण कार्य की प्रगति पर चर्चा होगी। बेतिया राज की संपत्तियां अब बिहार सरकार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 21 Feb 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
24 को होगी बेतिया राज की संपत्तियों को लेकर बैठक

बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेतिया राज की परिसंपत्तियों को ले 24 फरवरी को एक बैठक होगी। इस बैठक में राज की जमीन और परिसंपत्तियों के सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा भी होगी। गौरतलब है कि बेतिया राज (कोर्ट ऑफ वार्डस के अधीन) की परिसंपतियां बिहार सरकार में समाहित कर ली गयी है। इसके लिए राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद बिहार सरकार की ओर से गजट भी प्रकाशित कर दिया गया है। अब बेतिया राज के परिसंपतियों एवं जमीनों के पूर्ण विवरण के संबंध में एवं उसके रखरखाव के लिए नियमावली राज्य सरकार की ओर से बनायी जा रही है। जो अब अंतिम चरण में है। नियमावली का प्रारुप की सुपष्टि कराने के पूर्व राजस्व पर्षद की ओर से जमीन एवं परिसपंत्तियों की संपूर्ण विवरणी एकत्र करना चाह रही है। इसी कड़ी में 24 फरवरी को राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य की अध्यक्षता में एक बैठक बुलायी गयी है। इसमें डीएम को बैठक में वर्चुअल रूप से मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें