Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBettiah Road Safety Meeting Key Measures Proposed for Accident Prevention

सड़क सुरक्षा के लिए ब्लैक स्पॉट की सूची तलब

बेतिया में सांसद डॉ. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ब्लैक स्पॉट की सूची उपलब्ध कराने, स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने और स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 23 Feb 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
सड़क सुरक्षा के लिए ब्लैक स्पॉट की सूची तलब

बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अपडेट ब्लैक स्पॉट की सूची उपलब्ध करने का निर्देश सांसद सह सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया है। वे शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कितने दुर्घटनाओं में घायलों को एम्बुलेंस से ले जाया गया है इसके बारे से उन्होंने सीएस से आकड़ा उपलब्ध कराने को कहा। ट्रैफिक रूल्स की जानकारी के लिए विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय उच्च पथ के जो भी इंट्री प्वाईंट हैं अर्थात जहां भी ग्रामीण सड़कें जुड़ती हैं वहां स्पीड ब्रेकर बनायी जाए। उन्होंने अमवा मन के समीप स्पीड ब्रेकर की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। सड़क के किनारे होर्डिंग्स व बैनर लगाने का सुझाव : छावनी के पास नवनिर्मित आरओबी पर जाम नहीं लगे इसके लिए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश डीएसपी यातायात को दिया गया। डीएम दिनेश कुमार ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया गया कि सड़कों पर आए दिन हो रही घटनाओं में कमी लाने के उपायों पर विचार किया जाना है। सांसद वाल्मीकिनगर सुनील कुमार ने स्वयं सेवी संस्थानों को भी समिति से सम्मिलित करने का अनुरोध किया। उन्होंने एनएच पर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए होर्डिंग्स ,बैनर लगाने का अनुरोध किया। इसके अलावे उन्होंने कई अन्य सुझाव दिए। डीएम ने बताया कि बगहा पुलिस जिला में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। बहुत अच्छी व्यवस्था है। उसी तर्ज पर बेतिया में भी कन्ट्रोल रूम अधिष्ठापित कराने का निर्देश दिया गया। जन प्रतिनिधियों ने भी दिए महत्वपूर्ण सुझाव : चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया। नौतन विधायक नारायण साह ने नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन कराने का अनुरोध किया। बगहा विधायक राम सिंह ने चौतरवा चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ कराने का अनुरोध किया। बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने शहर में ट्रैफिक पर सिग्नल की व्यवस्था कराने व लोगों में यातायात प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। बैठक में नगर निगम के आयुक्त ने बताया कि शहर में कुल 59 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बैठक की विषय-वस्तु की जानकारी देते हुए बताया गया कि जनवरी माह में सड़क सुरक्षा माह मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कई तरह का आयोजन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें