Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBettiah Revenue Council President KK Pathak s Visit Sparks Activity and Land Survey

अलर्ट रहे बेतिया राज के अधिकारी

बेतिया में राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक के आगमन को लेकर गहमागहमी रही। अधिकारियों ने राज भवनों का निरीक्षण किया और जीर्णोद्धार योजना बनाई। बेतिया राज की भूमि का सर्वे तेजी से चल रहा है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 11 March 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
अलर्ट रहे बेतिया राज के अधिकारी

बेतिया, एक संवाददाता। राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक के आगमन को लेकर बेतिया राज परिसर में सोमवार को दिन भर गहमागहमी रही। राज के अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट पर रहे। सुबह में ही राज भवन के फर्श को पानी से धोकर चकाचक कर दिया गया था। राज व्यवस्थापक अनिल कुमार सिन्हा कार्यालय में सुबह में ही पहुंच गये थे। सारे कर्मचारी फाइल को अपडेट कर मुस्तैदी से काम में जुटे थे। राज व्यवस्थापक ने बताया कि राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक देर शाम तक बेतिया में पहुंचेंगे। वे राज भवनों का जायजा लेंगे। बेतिया राज के भवनों के जीर्णोद्धार और इसके सौंदर्यीकरण की योजना बनायी जाएगी। सर्वे से बढ़ती जा रही जा रही है राज की जमीन : बता दें कि बेतिया राज की भूमि की खोज तेजी से की जा रही है। सर्वे में लगातार नई जमीन मिल रही है। बीते कुछ माह में राज की भूमि में इजाफा हुआ है। कुछ माह पहले तक राज की भूमि 9751 एकड़ मानी जा रही थी। लेकिन अब यह भूमि 16671. 91 एकड़ हो गई है। इसके कागजात राज के अभिलेखागार में सरक्षित है। राज व्यवस्थापक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 429 एकड़ और बनारस में 72 डिस्मिल जमीन की खोज की गई है। इसकी कीमत करोड़ों में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।