Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBettiah Police Constable Sonu Kumar Murdered Colleague Arrested Investigation Ongoing

पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर

बेतिया पुलिस लाइन के बैरक में सिपाही सोनू कुमार की हत्या हो गई। आरोपी सिपाही सर्वजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक गायब मैगजीन भी बरामद की। मृतक की पत्नी ने शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 22 April 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर

बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता । बेतिया पुलिस लाइन के बैरक में शनिवार की रात सिपाही सोनू कुमार की गोली मार हत्या के मामले में मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है । वही गिरफ्तार किए गए सिपाही सर्वजीत कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है । सर्वजीत की निशानदेही पर पुलिस ने इंसास रायफल की गायब एक मैगजीन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मैगजीन पुलिस बैरक में सर्वजीत के सामान में रखा हुआ था। बैरक में रखे सर्वजीत के सामान की तलाशी के दौरान पुलिस को गोलियों से भरी मैगजीन मिली। सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मैगजीन बरामद कर लिया गया। मैगजीन आरोपित सिपाही के सामान से मिला है। घटना के बाद ही पुलिस सर्वजीत के पास से दो मैगजीन बरामद की थी। जबकि एक मैगजीन पुलिस को नहीं मिली थी। पुलिस सूत्रो के अनुसार जिस मैगजीन से सिपाही ने गोली चलाई थी, उसमें अभी तीन कारतूस बचे थे। इस मामले में मृत सिपाही सोनू कुमार की पत्नी कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुवीर गढ़ निवासी ममता कुमारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है । एफआईआर में ममता कुमारी ने बताया है वह फॉरेस्ट गार्ड के पद पर पटना में कार्यरत है। शनिवार की रात करीब 11 बजे उसे फोन से सूचना मिली कि उसके पति सोनू कुमार को दोस्त के साथ विवाद में गोली लगी है। उसे परिजनों के साथ बेतिया आने को कहा गया। तब ममता अपने परिजनों के साथ सुबह करीब सात बजे पुलिस केंद्र में पहुंची। वहां से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गई तो जानकारी हुई कि उसके पति सिपाही सोनू कुमार (सिपाही संख्या 1130) को उसके सहकर्मी सिपाही भोजपुर जिला के पवना थाना क्षेत्र अंतर्गत खनेट गांव निवासी सर्वजीत कुमार (सिपाही संख्या 1131) ने इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दिया है। इधर रविवार को पुलिस लाइन में सोनू के शव के सलामी के बाद उसके गांव भेज दिया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें