Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाBettiah Matric Exams Begin Challenges Faced in Hindi and Sanskrit Papers

व्याकरण के सवालों में उलझे परीक्षार्थी

बेतिया में मैट्रिक परीक्षा की सेंटप परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। पहली पाली में हिंदी और उर्दू की परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा ली गई। कुछ विद्यालयों में सवालों की संख्या कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 19 Nov 2024 04:46 PM
share Share

बेतिया। अगले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की सेंटप परीक्षा मंगलवार से जिले के हाई स्कूलों में शुरू हो गई। दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया पहली पाली में हिंदी और उर्दू की परीक्षा ली गई। जबकि दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा ली गई। जिले के कुछ विद्यालयों में सवाल की संख्या कम होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय पूजहा पटजीरवा में पहली पाली में 15 से 20 सवाल घट गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. जाकिर ने बताया कि सवाल घट जाने के कारण फोटोकॉपी कराकर परीक्षा कराई गई है। इधर, कुछ विद्यालय में सवाल घटना की सूचना मिली। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि हिंदी और संस्कृत के व्याकरण से संबंधित सवाल थोड़े कठिन आए थे। अन्य सवाल आसान पूछे गए थे। विपिन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में हो रही है। परीक्षार्थी की सघन जांच के बाद उसे प्रवेश दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें