Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाBettiah District to Identify Talented Athletes Education Institutions Involved

जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों की होगी खोज

बेतिया जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज के लिए खेल विभाग ने पहल शुरू की है। जिलाधिकारी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को पत्र भेजकर ऐसे छात्रों की जानकारी मांगी है जो विभिन्न खेलों में रुचि रखते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 24 Nov 2024 09:58 PM
share Share

बेतिया। जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोजकी जाएगी। इसकी कवायद खेल विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। खेल विभाग की इस पहल को लेकर जिलाधिकारी ने जिले के शैक्षणिक संस्थानों को पत्र भेजा है। डीएम ने जिले के सभी डिग्री कॉलेजों के साथ साथ सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को भी पत्र भेजा है। जिसमे उन्होंने जिले के शैक्षणिक संस्थानों में नामांकित वैसे छात्र-छात्राओं की जानकारी मांगी है जो विभिन्न खेल विधाओं में रूचि रखते हैं तथा खेल के क्षेत्र में उनका प्रदर्शन उम्दा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के शैक्षणिक संस्थानों को 10 दिन में जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों की सूची विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।शैक्षणिक संस्थानों को ऐसे खिलाड़ियों की सूची पूरी जानकारी के साथ जिला खेल कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए एक विशेष प्रपत्र भी जारी किया गया है। डीएसओ विजय कुमार पंडित ने बताया कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने व खेलों के प्रति अन्य बच्चों में जागरूकता पैदा करने में खिलाड़ी काफी कारगर साबित हो सकते हैं। केंद्र व राज्य सरकार खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर कई योजनाएं संचालित कर रही है। पंचायतस्तर पर खेलों के लिए आधारभूत संरचना विकसित किया जा रहा है। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी लाभ मिल सके।इन योजनाओं को धरातल पर उतारने में खिलाड़ी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें