Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsAttempted Murder of PACS Manager in Valmikinagar FIR Filed

पैक्स अध्यक्ष के भाई पर हमले में एफआईआर दर्ज

वाल्मीकिनगर में गंडक बराज के पास, मंगलपुर औसानी पैक्स के प्रबंधक मणिभूषण मिश्रा पर जानलेवा हमला हुआ। घटना रविवार सुबह हुई, जिसमें मणिभूषण गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया। उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 4 Nov 2024 10:04 PM
share Share
Follow Us on

वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर में गंडक बराज के पास मंगलपुर औसानी पैक्स के अध्यक्ष के भाई सह पैक्स के प्रबंधक मणिभूषण मिश्रा पर जानलेवा हमला के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। घटना रविवार की सुबह नौ बजे की है। मणिभूषण को गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं मणिभूषण की गाड़ी से पुलिस ने शराब की एक बोतल बरामद की है। दोनों मामलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गयी है। पहली एफआईआर दारोगा उदय सिंह की शिकायत पर शराब बरामदगी के मामले में की गयी है। जिसमें गाड़ी के चालक बगहा के पटखौली थाना के मंगलपुर निवासी मणिभूषण मिश्र को अभियुक्त बनाया गया है। दारोगा ने बताया कि वे घटना स्थल पर पहुंचे तो गाड़ी का चालक जख्मी अवस्था में जमीन पर छटपटा रहा था। गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमें छिपाकर रखा गया एक बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ जबकि दूसरी एफआईआर मणिभूषण मिश्र की शिकायत पर दर्ज की गयी है। जिसमें बनवारी, सतन, रंजन तथा जीतन समेत एक दर्जन अज्ञात अपराधियों को नामजद किया गया है। दर्ज एफआईआर में मणिभूषण ने बताया है कि वे रविवार की सुबह पड़ोसी देश नेपाल से अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से लौट रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें