पहले दिन टीपी वर्मा कॉलेज की टीम 14 मेडल जीतकर टॉप पर
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के एथलेटिक्स मीट का आयोजन हुआ। पहले दिन टीपी वर्मा कॉलेज ने तीन गोल्ड, पांच सिल्वर और छह ब्रांज मेडल जीते। काजल कुमारी ने वीमेंस 100 मीटर में गोल्ड जीता। विशाल कुमार मेंस 100...
मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू मेंस व वीमेंस इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट का शुक्रवार को एलएस कॉलेज खेल मैदान में आगाज हुआ। टीपी वर्मा कॉलेज की टीम ने पहले दिन तीन गोल्ड, पांच सिल्वर व छह ब्रांज मेडल जीते। मेजबान एलएस कॉलेज की धावक काजल कुमारी ने वीमेंस 100 मीटर फर्राटा दौड़ में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। टीपी वर्मा कॉलेज, नरकटियागंज की चांदनी कुमारी दूसरे स्थान पर रही। इसी कॉलेज की सोनी कुमारी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। मेंस 100 मीटर फर्राटा दौड़ जीतकर नीतीश्वर सिंह कॉलेज के विशाल कुमार यूनिवर्सिटी के सबसे तेज धावक बने। आरएलएसवाई कॉलेज, बेतिया के एथलीट सचिन कुमार दूसरे स्थान पर रहे, जबकि डॉ. राममनोहर लोहिया कॉलेज के रंधीर कुमार को तीसरा स्थान मिला। मेंस 1500 मीटर दौड़ में जेएलएनएम के आकाश कुमार, टीपी वर्मा कॉलेज के वाजिद अली और सीजीआई कॉलेज के राजा आलम पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर मेंस में लोहिया कॉलेज के मासूम प्रथम, टीपी वर्मा कॉलेज के संजय कुमार व जेएलएनएम के आकाश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर वीमेंस में टीपी वर्मा कॉलेज की अन्नू कुमारी व इसी कॉलेज की शालून खातून पहले व दूसरे स्थान पर रही। इससे पहले मुख्य अतिथि विवि के कुलपति डॉ. दिनेश चन्द्र राय ने ध्वज फहराकर दो दिवसीय मीट का उद्घाटन किया। 26 जिलों से आये एथलीटों ने मार्चपास्ट किया। एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने मुख्य अतिथि सीटी एसपी विक्रम सिहाद, विवि स्पोर्ट्स कौंसिल के सलाहकार डॉ. संजय सिन्हा, सचिव डॉ. कांतेश कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। एलएस कॉलेज के खेल निदेशक महेन्द्र प्रसाद ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।