मेडल जीतने वाले एथलीट हुए सम्मानित
बेतिया में एलएस कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित विवि इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट में मेडल जीतने वाले एथलीटों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इन एथलीटों को कॉलेज की ओर से नगद 500 रुपये दिए गए। सचिन...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 17 Dec 2024 11:56 PM
बेतिया। पिछले दिनों एलएस कॉलेज खेल मैदान में आयोजित विवि इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट के विभिन्न स्पर्धाओं में मेडल जीतने वाले एथलीटों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। फिलहान इन मेडलिस्टों को कॉलेज की ओर से मंगलवार को नगद पांच-पांच सौ रुपये दिये गये। उन्होंने कहा कि सचिन कुमार ने 100 व 200 मीटर दौड़ में ब्रांज व रिया कुमारी ने 800 मीटर दौड़ में ब्रांज मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। जबकि इसी कॉलेज के पहलवान ने इंटर कॉलेज कुश्ती टूर्नामेंट में ब्रांज मेडल जीता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।