Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsAngry Encroachers Attack Forest Officials After Illegal Structure Demolition in Valmikinagar

अतिक्रमणकारियों ने गनौली वनक्षेत्र कार्यालय पर किया पथराव

वाल्मीकिनगर के गनौली वनक्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के बाद अतिक्रमणकारी आक्रोशित हो गए। उन्होंने वनक्षेत्र कार्यालय का घेराव किया और वनकर्मियों पर पथराव किया। रेंजर राजकुमार पासवान ने मामले में एफआईआर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 10 Jan 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on

वाल्मीकिनगर। वीटीआर वन प्रमंडल-2 के गनौली वनक्षेत्र के कक्ष संख्या टी-22 के कटहरवा गांव के समीप अतिक्रमण हटाने पर अतिक्रमणकारी आक्रोशित हो गये। गुरुवार की देर शाम में अतिक्रमणकारी गनौली वनक्षेत्र कार्यालय पहुंच गये। यहां कार्यालय का घेराव करने के साथ वनकर्मियों पर पथराव किया। कार्यालय में ही किसी तरह छिपकर वनकर्मियों ने खुद को बचाया। मामले में रेंजर राजकुमार पासवान ने वाल्मीकिनगर थाने में दो नामजद समेत अन्य अज्ञात पर एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। रेंजर ने बताया कि वनभूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने पर लोगों ने पथराव किया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, वीटीआर वन प्रमंडल-2 के गनौली वनक्षेत्र के कक्ष संख्या टी-22 कटहरवा गांव के समीप वन विभाग की खाली जमीन है। इस पर अतिक्रमणकारियों ने मंच का पक्का निर्माण किया था। इसकी सूचना पर वनकर्मी वहां पहुंचे। अतिक्रमण की सूचना वरीय अधिकारियों को दी। वरीय अधिकारियों से निर्देश मिलने पर वनकर्मियों ने मंच को तोड़कर वनभूमि को खाली करा लिया। इससे लोग नाराज हो गये। गुरुवार शाम में वनक्षेत्र कार्यालय पहुंचकर घेराव के साथ पथराव किया। हालांकि पथराव में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें