लोडर टेंपो की खरीदारी में गबन का आरोप
नरकटियागंज नगर परिषद में विधायक रश्मि वर्मा ने लोडर टेंपो की खरीद में सरकारी राशि के गबन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 2.5 से 3 लाख में मिलने वाले टेम्पो के लिए 8 लाख का बिल भुगतान किया गया है।...

नरकटियागंज। हिंस/ हसं। नरकटियागंज नगर परिषद में लोडर टेंपो की खरीद में विधायक रश्मि वर्मा ने सरकारी राशि के गबन का आरोप लगाया है। उन्होंने बिहार विधानसभा के सचिव को पत्र सौंपा है। विधायक ने कहा है कि जेम पोर्टल पर ढाई से तीन लाख में मिलने वाले लोडर टेंपो के लिए 8 लाख रुपए का बिल भुगतान किया गया है। विधायक का कहना है है कि नगर के कुल 25 वार्डों के लिए 25 लोडर टेंपो की खरीद की गई है और इसमें विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। मामले में पूर्व वार्ड पार्षद संजय कुमार श्रीवास्तव ने आरटीआई के तहत नगर परिषद से लोडर टेंपो की हुई खरीद की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं इस संबंध में पूछने पर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी उपेंद्र कुमार सिंहा ने बताया कि यह टेंपो नहीं बल्कि मिनी ऑटो टीपर है। इसकी खरीदारी मानक के अनुरूप की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।