Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsADG CID Parasnath Inspects Police Infrastructure in Bagaha Directs Timely Case Resolution

एडीजी ने पुलिस केंद्र का लिया जायजा

बगहा में एडीजी सीआईडी पारसनाथ ने पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की और लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्माणधीन पुलिस केंद्र भवन का निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 15 April 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
एडीजी ने पुलिस केंद्र का लिया जायजा

बगहा, नगर प्रतिनिधि। एडीजी सीआईडी पारसनाथ रविवार की देर शाम बगहा पहुंचे। बगहा के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दी। एडीजी पारसनाथ ने सर्वप्रथम पुलिसिया व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कांडो का ससमय से निष्पादन करने का निर्देश दिया। लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन व अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके बाद एडीजी ने पुलिस केंद्र बगहा में निर्माणधीन पुलिस केंद्र भवन का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य करा रहे निर्माण एजेंसी को मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद एडीजी ने देर शाम में वाल्मीकिनगर थाना में नवनिर्माणधीन स्वाभिमान बटालियन केन्द्र का जायजा लिया और वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इस दौरान एडीजी ने निर्माण एजेंसी के संवेदक को प्राक्कलन के अनुसार गुणवतापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्माण कार्य को समय अवधि के अंदर गुणवतापूर्ण पूरा करने का भी निर्देश दिया। मौके पर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, रामनगर एसडीपीओ दिव्यांजलि जायसवाल, वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,पुलिस निरीक्षक समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें