बगहा: क्रय पंजी नहीं देने पर होगी कार्रवाई
बगहा में पोषाहार के लिए अग्रिम राशि उठाने के बावजूद 50 से अधिक सेविकाओं ने क्रय पंजी जमा नहीं किया है। सीडीपीओ सावित्री दास ने इन सेविकाओं को चेतावनी दी है। यदि उन्होंने क्रय पंजी नहीं जमा किया, तो...
बगहा। पोषाहार के लिए अग्रिम राशि के उठाव करने के बाद भी क्रय पंजी जमा नहीं करने के मामले में बगहा दो के पांच दर्जन से अधिक सेविकाओं पर कार्रवाई होगी। इसको लेकर बगहा दो सीडीपीओ सावित्री दास ने संबंधित सेविकाओं को चि्ह्तित करते हुए पत्र जारी किया है। जिसमें बगहा दो सीडीपीओ सावित्री दास का कहना है कि पोषाहार के लिए बगहा के सभी सेविकाओं को पोषाहार का अग्रिम भुगतान किया गया था। लेकिन पांच दर्जन ऐसी सेविकाएं हैं जिनको दे जिनके द्वारा फरवरी महीने से लेकर जून महीने तक का क्रय पंजी जमा नहीं किया गया है। करें पंजी जमा नहीं करना वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है। हालांकि इसको लेकर कार्यालय की ओर से उन्हें बार-बार पत्र जारी किया गया है। बावजूद इसके सेविकाओं के द्वारा करें पंजी जमा नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर विभाग के स्तर से भी पत्र जारी किया गया है। ऐसे में सीडीपीओ ने फरवरी माह 2,4,5, 6,7,12, 14,15,16,52, 54,55,56, 57, 58,59, 60,61,62,68, 70,72,74,75,76,77,78,79, 82, 83, 85, 86, 87,88,89,91, 94,97,101,102,अप्रैल माह में 1, 4, 15, 16, 17, 18, 19 ,20, 22, 23, 25,26,28, 29, 31,34,मई माह में 2, 4, 5, 6,7,9,13,15,16,17,18,19, 20,21,22,23,24,25,27,29, जून माह में 53,71,72,73,77, 93,127,182,205,215,216, 217, 218, 219, 220, 222, 225,227,235 केंद्र की सुविधाओं क्रि पंजी जमा करने को लेकर अंतिम चेतावनी जारी किया गया है। सीडीपीओ ने कहा है कि अगर केंद्रों द्वारा क्रय पंजी जमा नहीं किया गया या फिर राशि का उपयोग नहीं किया गया है, वे अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि राशि का उपयोग क्यों नहीं हुआ। इस आदेश को अनदेखा करने पर संबंधित अधिकारी और सेविका के मानदेय से अग्रिम राशि कटौती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।