अपहरण में पिन्नू व उसकी पत्नी पर इश्तेहार
बेतिया में मंत्री के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू के खिलाफ मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पिन्नू और उसकी पत्नी के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की है।...
बेतिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित राइस मिल से मजदूर शिवपूजन महतो को पस्टिल के बल पर अपह्रत करने के मामले में मंत्री के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू की मुश्किलें बढ़ गयी है। घटना के छह दिन बाद भी रवि उर्फ पिन्नू को बेतिया पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी। शुक्रवार को मुफस्सिल पुलिस ने पिन्नू के चल-अचल संपति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए कांड के अनुसंधानकर्ता दारेागा अमरजीत कुमार पाठक ने न्यायालय से पिन्नू व उसकी पत्नी श्रद्धा रवि के विरुद्ध इश्तेहार प्राप्त कर लिया है। दारोगा ने सीजेएम भारती कुमार के न्यायालय में इश्तेहार निर्गत करने के लिए आवेदन दिया था। पुलिस के अनुरोध पर सीजेएम ने पिन्नू व उसकी पत्नी के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत कर दिया है। इश्तेहार का तामिला शनिवार को पुलिस की टीम करेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिन्नू के संपत्ति पर गाजे-बाजे के साथ जाकर पुलिस की टीम इश्तेहार चस्पा करेगी। वहीं पुलिस की टीम ने इस मामले में घटना स्थलो से जब्त किए गए सीसीटीवी फुटेज की जांच विशेषज्ञ से करवाने की कवायद शुरू कर दी है। न्यायालय से आदेश लेकर पुलिस की टीम घटना स्थल महनागनी व पन्निू के स्कूल से बरामद किए गए सीसीटीवी के डीवीआर को जांच के लिए विशेषज्ञों के पास भेजेगी। विशेषज्ञों की रिपोर्ट साक्ष्य के तौर पर न्यायालय में सुपूर्द करेगी। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन स्वयं मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है। मामला यह है कि महनागनी निवासी शिवपूजन महतो का अपहरण भोला साह के राइस मिल से 11 जनवरी को कर लिया गया था। इस मामले में शिव पूजन ने मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्जकरायी थी। उसने एफआईआर में बताया था कि वह भोला साह के राइस मिल में दोपहर दो बजे काम कर रहा था। उसी दौरान पावर हाउस चौक वार्ड न. 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पन्निू अपने काले रंग के फाच्र्यूनर गाड़ी से पहुंचे। उनके साथ दो आदमी सामनाथ महतो व दीवाकर ठाकुर थे। इन दोनों को भेजकर पन्निू ने उसे बुलाया। शिवपूजन गाड़ी के पास आया तो पन्निू ने उसके सिर प पस्टिल सटाकर बोला कि गाड़ी में बैठो नहीं तो जान से मार देंगे।
बयान:
अपहरण के मामले में वांछित पावर हाउस चौक निवासी रवि उर्फ पिन्नू व उसकी पत्नी श्रद्धा रवि के विरूद्ध न्यायालय से इश्तेहार प्राप्त किया गया है। शनिवार को इश्तेहार का तामिला किया जाएगा। पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
-विवेक दीप, एसडीपीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।