Hindi NewsBihar NewsBagaha News8th student abducted from Narkatiaganj

नरकटियागंज से 8वीं की छात्रा का किया अपहरण

शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया है। वह वर्ग आठ की छात्रा है। घटना विगत छह अप्रैल की है। मामले में नाबालिग छात्रा के पिता ने अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद...

हिन्दुस्तान टीम बगहाTue, 30 April 2019 11:22 PM
share Share
Follow Us on

शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया है। वह वर्ग आठ की छात्रा है। घटना विगत छह अप्रैल की है। मामले में नाबालिग छात्रा के पिता ने अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें ब्लाक रोड बरवां गांव के छोटन दास,लोकेश दास,मुकेश दास,नीतेश दास व रवि दास को नामजद किया गया है।

एसडीपीओ मो. निसार ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद नाबालिग की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन युवकों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। युवकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। चारों युवकों ने उसके घर से नाबालिग का अपहरण किया है। नाबालिग के पिता ने बताया कि उसे डर है कि उसकी पुत्री के साथ कुछ अनहोनी न हो जाए। थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबर के सहयोग से युवकों की धर पकड़ व नाबालिग की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

शादी से किया इंकार : कुमारबाग। कई माह से शादी का झासा देकर यौवण शोषण कर शादी से इंकार करने पर सिरसिया थाने मे एफ आई आर दर्ज की गयीं है।थानाध्यक्ष पूर्णकाम सामर्थ ने बताया कि एकरहिया गांव निवासी एक लड़की ने अपने ही गांव निवासी सोनू कुमार पर दो सालों से शादी का झांसा देकर शारिरीक संबंध बनाते रहा।जब शादी कर लेने का दबाव बनाया तो अब इंकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें