Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहा8th class student in Bagaha unconscious

बगहा में 8वीं क्लास की छात्रा बेहोश

बदलते मौसम के साथ विगत एक सप्ताह से भीषण गर्मी व उमस से लोग परेशान हंै। इससे निजात पाने के लिये तरह-तरह के ठंडा तरल पदार्थ का सेवन कर गर्मी से राहत की तरकीब लोग अपना रहे...

हिन्दुस्तान टीम बगहाTue, 16 April 2019 11:30 PM
share Share

बदलते मौसम के साथ विगत एक सप्ताह से भीषण गर्मी व उमस से लोग परेशान हंै। इससे निजात पाने के लिये तरह-तरह के ठंडा तरल पदार्थ का सेवन कर गर्मी से राहत की तरकीब लोग अपना रहे हैं।

तेज धूप में बाहर निकालने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लेकिन, बच्चो पर अभिभावको, शिक्षको का ऐसा दबाब है कि उन्हें तो विद्यालय जाना है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रखंड बगहा एक के राजकीय उत्क्रमित मध्य बिद्यालय बनचहरी में आठवी क्लाश में चौथी घंटी में शिक्षिका क्लास ले रही थी कि अचानक छात्र चुन्नी कुमारी बेहोश हो गई। जिसको देख छात्र शोरगुल करने लगे। प्रधानध्यापक व सहायक शिक्षक तिरेन्द्र राम व अन्य शिक्षकों ने पहुंच कर छात्रा का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद जब छात्रा को होश आया तो उसके परिजनों की सूचना दे उसे घर भेजा गया। शिक्षकों ने बताया कि गर्मी चरम पर है लेकिन विभाग की ओर से मॉर्निंग क्लास के लिए कोई सूचना जारी नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें