स्मार्ट टीवी खरीद के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम
बगहा | हमारे संवाददाता स्मार्ट टीवी खरीद मे लापरवाही बरतने वालों पर शिक्षा विभाग...
बगहा | हमारे संवाददाता
स्मार्ट टीवी खरीद मे लापरवाही बरतने वालों पर शिक्षा विभाग की तरफ से करवाई की कवायद शुरू कर दी गई है। जिन विद्यालयों मे अब तक स्मार्ट टीवी की खरीद नहीं हो सकी है उनको 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 30 अप्रैल तक जिन विद्यालयों मे टीवी की खरीद नहीं हो सकी है वे खरीदारी नहीं करते हैं तो सबंधित विद्यालयों के एचएम पर करवाई की जाएगी।
बगहा दो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद निराला ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान से प्राप्त राशि से स्मार्टटीवी की खरीद की जानी है। लेकिन अभी भी बहुत सारे विद्यालय ऐसे है जिन्होंने राशि का आवंटन के बाद भी टीवी की खरीद नहीं की है। ऐसे में सभी विद्यालयों के एचएम को 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है। इस दिन तक सभी को स्मार्ट टीवी की खरीद कर लेनी है। बीआरपी पिंटू कुमार ने बताया कि सीआरसी समन्वयक के रिपोर्ट के आधार पर अभी 46 ऐसे विद्यालय है जिनको समग्र शिक्षा की राशि नहीं मिल सकी है। वहीं 12 ऐसे विद्यालय है जिनको राशि तो मिली है लेकिन उनके द्वारा स्मार्ट टीवी को खरीद नहीं को गई है।
किसी भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय को नहीं प्राप्त हुई राशि:बगहा दो अंतर्गत किसी भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय को समग्र विद्यालय अनुदान की राशि का आवंटन नहीं हुआ है। इसके साथ ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मर्यादपुर, प्राथमिक विद्यालय जयनगर, प्राथमिक विद्यालय नरवल मुसहर टोली, मध्य विद्यालय बैरागी सोन बरसा और प्राथमिक विद्यालय रमवलिया को नहीं प्राप्त हुई है राशि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।