Hindi NewsBihar NewsBagaha News5-Year-Old Girl Murder Case in ManuaPul Suspected Rape Investigation Underway

मेला देखने गई बच्ची की हत्या,दुष्कर्म की आशंका, कंकाल बरामद

मनुआपुल में पांच साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। बच्ची की मां के अनुसार, वह 15 नवंबर को मेले देखने गई थी और गायब हो गई। पुलिस ने राजू महतो को गिरफ्तार किया है और तालाब से बच्ची का कंकाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 19 Jan 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on

मनुआपुल। मेला देखने गयी पांच साल की बच्ची की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। हत्या के पहले दुष्कर्म की आशंका बतायी जा रही है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। घटना मनुआपुल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। विगत वर्ष 15 नवंबर को इस घटना को अंजाम दिया गया। शनिवार को स्थानीय पुलिस के द्वारा बच्ची के घर के समीप स्थित एक तालाब से कंकाल बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर एसपी डा. शौर्य सुमन जांच के लिए घटनास्थल पहुंचे। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम व स्वान दस्ता को भी बुलाया गया। इस मामले में पुलिस ने बच्ची के गांव के राजू महतो को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के चाचा से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि बच्ची से दुष्कर्म की अभी पुष्टि नहीं हुई है। बच्ची की मां ने बताया कि विगत वर्ष 15 नवंबर की शाम घर के समीप बच्ची अन्य बच्चों के साथ समीप लगे मेला देखने गई थी। उसके बाद वह गायब हो गई। इस मामले में मनुआपुल पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत के बाद पुलिस ने राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी लेकिन बच्ची की स्वजनों ने निर्दोष बता कर उसे मुक्त करा दिया था। जांच के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को फिर राजू को गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर शनिवार के बच्ची के घर के समीप स्थित तालाब से कंकाल बरामद किया गया। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें