तटबंध, रोड के किनारे और राज की जमीन पर बसे भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध करने को आग्रह
बेतिया के नौतन में 43 भूमिहीन परिवारों की जिंदगी सड़क किनारे बीत रही है। ये सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य लाभुक हैं, लेकिन अब तक उन्हें बासगीत की जमीन नहीं मिल सकी है। बीडीओ ने सीओ से अनुरोध...
बेतिया। नौतन में 43 भूमिहीन परिवारों की जिंदगी सड़क किनारे, बेतिया राज की जमीन या फिर चंपारण तटबंध पर कट रही है। लेकिन अब तक उनको बासगीत की जमीन नहीं मिल सकी है। जबकि ये सभी परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित योग्य लाभुक हैं। नौतन बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बसेरा-टू के तहत सभी भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने को लेकर सीओ नौतन से अनुरोध किया है। कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-017 से 2021-22 में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लाभुकों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किया गया है। इनमें चयनित सभी 43 लाभुकों के बारे में ग्रामीण आवास सहायक व ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक ने प्रतिवेदन दिया है कि लाभुकों के पास आवास निर्माण के लिए निजी जमीन नहीं है। डीएम ने पीएम आवास योजना के लाभुकों को बसेरा-टू के तहत भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। बीडीओ ने सीओ से उनके स्तर से जांच कर लाभुकों को आवास निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि आवास निर्माण कराने के संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।
जमीन उपलब्ध कराने को लेकर पहले भी बीडीओ 14 बार लिख चुके हैं पत्र:
पीएम आवास योजना के लिए चयनित 43 भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड प्रशासन ने सबसे पहले 4 सितंबर 2019 को नौतन सीओ को पत्र लिखा था। उसके बाद लगातार 14 बार पत्र लिखा गया, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया। उसके बाद बीडीओ ने पुन: सीओ को पत्र लिखकर उक्त सभी भूमिहीन परिवरों को जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है,ताकि बसेरा-टू के तहत उनका आवास निर्माण हो सके।
इन लाभुकों का पीएम आवास के लिए हुआ है चयन:
नौतन प्रखंड के जिन पंचायत के लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नाम चयनित है,उसमें भगवानपुर पंचायत के नीता देवी,सवरिया देवी,रामवती देवी, माया देवी,रीता देवी, उषा देवी, डबरिया पंचायत के सुगिया देवी, खुशबू देवी,मिनता देवी, धूमनगर पंचायत के रीता देवी,उषा देवी,झखरा पंचायत के संगीता देवी,सीता देवी,खड्डा पंचायत के मुस्मात बिलाई देवी, सिंधु देवी, फुलमति देवी, कलावती देवी,मंगलपुर गुदरिया पंचायत के मंजू देवी,सिवराजपुर के रेखा देवी,सविता देवी,बुनीलाल पासवान, राजा पासवान,विनोद पासवान का नाम शामिल है। इसके अलावे डुमपरिया पंचायत के सरस्वती देवी, पकडिया के जवाहिर मुखिया,जैतुन खातून,कमलसोना खातून,इशमहम्मद,रोजा खातून,सायदा बेगम,उमरावती देवी,मुखनी कौर,नजामा खातून,जगदीशपुर पंचायत के सुनीता देवी, झखरा पंचायत के महंथ जनक दास,शिवराजपुर पंचायत के मीरा देवी, मंगलपुर गुदरिया पंचायत के शोभा देवी,सोनी देवी, निभा देवी, सीता देवी, शंकर चौधरी व राजालाल मुखिया का चयन पीएम आवास योजना के लिए हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।