जिले में 40 लोग कोरोना संक्रमित
बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता पश्चिम चंपारण में सोमवार की देर शाम तक 40 लोग...
बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता
पश्चिम चंपारण में सोमवार की देर शाम तक 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। संक्रमितों में बेतिया व्यवहार न्यायालय के कर्मी एसएसबी कैंप बगहा के कर्मी, मझौलिया पीएचसी के चिकित्सक शामिल है। इनके अलावे नगर के भोला बाबू कॉलोनी, महेन्द्र कॉलोनी, जगदंबा नगर, बानुछापर, आनंद नगर में लोग संक्रमित मिले है। सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोग सामाजिक दूरी का पालन करें।
भीड़-भाड़ इलाके में जाने से परहेज करें। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना की जांच में तेजी लायी गयी है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर झा के नेतृत्व में पूरी टीम कोरोना के सैंपल की जांच में जुटी हुई है। प्रतिदिन लगभग डेढ़ हजार सैंपल की जांच हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।