Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहा22 people including former NP Chairman corona infected

पूर्व नप सभापति समेत 22 लोग कोरोना संक्रमित

बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता पश्चिम चंपारण जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 5 April 2021 10:40 PM
share Share

बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता

पश्चिम चंपारण जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। सोमवार की दोपहर तक आई रिपोर्ट के अनुसार 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। कोरोना संक्रमित होने वालों में नगर परिषद की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया समेत उनके सास, ससुर व परिवार के तीन अन्य सदस्य शामिल है।इन लोगों ने अपने को होम आइसोलेशन में रखा है।

वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में पांच मरीज भर्ती किए गए है। जिनका इलाज चल रहा है। वे लोग जिले के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की चिकित्सा की जा रही है। चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी वहां तैनात है। इधर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच में 22 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी हुई है। संक्रमित होने वालों में नग के मित्रा चौक, लालबाजार, चनपटिया के धुरवा मठ तथा चनपटिया बाजार के भी दो लोग शामिल है। संक्रमित पाए गए लोगों में पांच महिलाएं व छह पुरुष शामिल है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसाार रविवार की देर शाम तक पश्चिम चंपारण में 6195 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके थे। जिनमें से 6094 ने कोरोना को मात दे दिया था। 89 लोगों में कोरोना का एक्टिव मामला था। जीएमसीएच में सोमवार को 200 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें