कचरा निष्पादन पर 16 करोड़होंगे खर्च

नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि शहरी कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन करने वाला शहर शीघ्र ही बेतिया बन जायेगा। जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा इसके लिये जरूरी पांच एकड़ जमीन के आवंटन को स्वीकृति देना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 7 Sep 2020 10:04 PM
share Share

नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि शहरी कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन करने वाला शहर शीघ्र ही बेतिया बन जायेगा। जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा इसके लिये जरूरी पांच एकड़ जमीन के आवंटन को स्वीकृति देना इसकी शुरुआत की राह का रोड़ा हटाने जैसा है। इसके लिये करीब एक साल पूर्व 16 करोड़ की योजनाओं का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) विभाग से स्वीकृत करा दिए जाने के बावजूद जमीन की खोज में काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था। सदर अंचल के पिपरा पकड़ी में करोड़ों मूल्य का भूखंड उपलब्ध करा के डीएम ने जिला मुख्यालय की डेढ़ लाख से भी अधिक की आबादी के साथ नप प्रशासन पर भी बड़ा उपकार किया है। नप सभापति कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर एवं नप की पूरी टीम के साथ सोमवार को बेतिया अंचल के पिपरा पकड़ी में एनएच 727 से करीब 600 मीटर दूर उपलब्ध कराएं गये भूखण्ड के लिये पहुंच पथ निर्माण की शुरुआत करने के बाद खुशी व्यक्त कर रहीं थीं। नप सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी 39 वार्डों से प्रतिदिन करीब 76 मिट्रिक टन कचरा निकलता है। जिनमें से करीब 36 टन कचरे से नप के झिलिया स्थित ह्यसॉलिड-वेस्ट -प्रोसेसिंग-प्लांटह्ण में कम्पोस्टिंग पीट के माध्यम से हरित खाद बनाया जायेगा। शेष 40 मिट्रिक टन कचरे का प्रबंधन यहां किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित योजनाओं के लिये कुल 16 करोड़ का डीपीआर स्वीकृत कराया जा चुका है। ईओ श्री उपाध्याय ने बताया कि अमरूत योजना के अभियन्ता ई.भट्टाचार्या की देख रेख में हो पिपरा पकड़ी के सॉलिड वेस्ट डंपिंग ग्राउंड के पहुंच पथ (लिंक रोड) का निर्माण कराया जा रहा है। इधर विशेषज्ञों की विभागीय टीम पटना से पहुंचने से पहले हमें मानवबल, जरूरी संसाधन और प्राथमिकताओं का निर्धारण कर लेना है। इसके कार्यान्वयन अभी से तत्परता के साथ सजगता बरती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें