वाराणसी जाने वाली ट्रेन रद्द होने से लोगों में नाराजगी
नरकटियागंज जंक्शन होकर चलने वाली 12537 और 12538 सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रेल प्रशासन ने 37 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। कोहरे की संभावना के चलते यह ट्रेन, जो बनारस जाने वाली एकमात्र ट्रेन है, अब...
नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन होकर चलने वाली 12537 व 12538 सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रेल प्रशासन द्वारा 37 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। बनारस जाने वाली इस रेलखंड की एकमात्र ट्रेन को रद्द करने का कारण दिसंबर महीने की संभावित कोहरे को बताया गया है। हालांकि इस ट्रेन को रद्द करने पर यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की है। रेल यात्री प्रेमचंद्र महतो समेत गीता देवी,अर्जुन सिंह,सुदर्शन पटेल आदि ने बताया कि चंपारण के मरीजों के लिए यह ट्रेन किसी वरदान है। पहले यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलती थी। अब सिर्फ दो दिन चल रही है। उसमें भी इसे पूरे दिसंबर समेत जनवरी के पहले पखवाड़े के लिए रद्द किया जा रहा है। जिस प्रकार अन्य ट्रेनें चलेंगी, उसी प्रकार इसका भी परिचालन होना चाहिए। रेल प्रशासन द्वारा एक पत्र जारी कर बताया है कि संभावित कोहरे को लेकर ट्रेन संख्या 12537 व 12538 प्रयागराज रामबाग- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन दो दिसंबर 24 से लेकर 8 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।