Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहा116 Principals Face Salary Freeze for Mid-Day Meal Reporting Violations in Bihar

एमडीएम के दैनिक प्रतिवेदन अपलोड नहीं करने में 116 एच एम का वेतन रुका

बेतिया में, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यालय के शिक्षकों की हाजिरी के साथ मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। तीन प्रखंडों के 116 प्रधानाध्यापकों का वेतन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 24 Nov 2024 10:07 PM
share Share

बेतिया। ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यालय के शिक्षकों की हाजिरी के साथ अब मण्याह्न भोजन योजना से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन को अपलोड करना है। शिक्षा विभाग में मध्याह्न भोजन में होने वाले हेराफेरी का मामला दिन प्रतिदिन सामने आ रहा है। अपने स्कूल के मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन अपलोड नहीं करने में जिले के तीन प्रखंडों के 116 प्रधानाध्यापक फंस गए हैं। इसके बाद पीएम पोषण योजना के डीपीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों के वेतन पर लोग रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। डीपीओ कुणाल गौरव ने बताया कि पीएम पोषण योजना के प्रांतीय निदेशालय द्वारा ऑनलाइन मॉनिटरिंग में पकड़े गए सभी प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। इस कृत्य को आपराधिक और संबंधित मद के आवंटन को गबन और घोटाला मानकर 24 घंटे में जवाब के साथ तलब करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ श्री गौरव ने बताया कि अब विद्यार्थियों के प्रतिदिन की उपस्थिति खर्च, खपत की पूरी जानकारी उसी दिन ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य है। इन प्रखंडों के प्रधानाध्यापकों का रुका वेतन:

योगापट्टी के 60, बगहा-1 के 43 और बेतिया अंचल के 13 प्रधानाध्यापकों अर्थात कुल 116 का वेतन रोक कर स्पष्टीकरण के साथ सभी को डीपीओ तलब किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें