जिले में 104 लोग मिले संक्रमित
बेतिया। एक संवाददाता पश्चिम चंपारण जिले में कोरोना के संक्रमण में पिछले एक...
बेतिया। एक संवाददाता
पश्चिम चंपारण जिले में कोरोना के संक्रमण में पिछले एक सप्ताह में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को 104 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। मेडिकल कॉलेज की नर्स भी संक्रमित पायी गयी है। क्रिश्चन क्वार्टर में एक ही परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग संक्रमित मिले है। इसके अलावे चनपटिया, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांव में भी संक्रमित मिले है। पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो एक सप्ताह में संक्रमितों के मिलने की संख्यापिछले सप्ताह की संख्या में चार गुणा इजाफा हुआ है। एक अप्रैल को जिले में मात्र सात मरीज मिले थे।
दो अप्रैल को 10 मरीज, तीन अप्रैल को चार, चार अप्रैल को 10 पांच को 19, छह अप्रैल को 28, सात को 16 व 8 अप्रैल को 43 संक्रमित मिले थे। नौ अप्रैल को 30,10 अप्रैल को 58, 11 अप्रैल को 45, 12 अप्रैल को 32, 13 अप्रैल को अचानक संक्रमितों की संख्या में लगभग तीन गुणा बढ़ोतरी हुई। 98 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इधर बुधवार की देर शाम तक जिले में 104 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। पिछले 10 दिनों में 379 लोग संंक्रमित पाए गए है। प्रतिदिन संक्रमण बढ़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।