Hindi Newsबिहार न्यूज़baba siddique talk to his nephew before five days of his murder

हत्या से 5 दिन पहले बाबा सिद्दीकी और भतीजे के बीच क्या बात हुई, कब बिहार आने का था प्लान

उनके भतीजे गुरफान ने बताया कि 2018 में बाबा सिद्दीकी ने गोपालगंज जिले के कई सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि वितरित की थी। उन्होंने गांव में निशुल्क शिक्षा के लिए संस्थान, मदरसा खुलवाया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, गोपालगंजMon, 14 Oct 2024 06:37 AM
share Share

एनसीपी (अजीत गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गोपालगंज जिला का शेखटोली गांव चर्चा में है। यह बाबा सिद्दीकी का पैतृक गांव है। बाबा सिद्दीकी उर्फ बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी के पिता अब्दुल रहीम सिद्दीकी गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शेखटोली गांव निवासी थे। करीब 60 साल पहले वे रोजी रोटी के लिए मुंबई चले गए थे। मुंबई में उन्होंने जीवन बसर करने के लिए घड़ी एवं रेडियो की मरम्मत की दुकान खोली। फिर वहीं बस गए। बांद्रा पश्चिम में उनका अपना मकान है। मुंबई में ही 13 सितंबर, 1958 को बाबा सिद्दीकी का जन्म हुआ था। शेखटोली के ग्रामीण बताते हैं कि बाबा सिद्दीकी ने अथक संघर्ष के बल पर महाराष्ट्र की राजनीति में मुकाम हासिल किया था। पैतृक गांव में उनके चचेरे भाई मरहूम मो. जलालुद्दीन का परिवार रहता है। ग्रामीण उनके सौम्य स्वाभाव के कायल रहे हैं।

01 अप्रैल 2022 को आखिरी बार आये थे गांव

बाबा सिद्दीकी आखिरी बार 1 अप्रैल 2022 को अपने पैतृक गांव शेखटोली आए थे। तब उन्होंने गांव के बच्चों के बीच अब्दुल रहीम मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से स्कूल बैग का वितरण किया था। वे शेखटोली के मदरसा में हॉस्टल में पढ़ने वाले बच्चों का पूरा खर्च भेजते थे। उनके भतीजे गुरफान ने बताया कि बाबा सिद्दीकी ने अपने पिता की स्मृति में स्थापित अब्दुल रहीम मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से पूरे बिहार मे 40 संस्थान खोले थे। इसके जरिये विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क तैयारी करायी जाती है। गोपालगंज जिले में ऐसे तीन संस्थान हैं। गुरफान इसकी देखरेख करते हैं।

पांच दिन पहले भतीजे से की थी बात

बाबा सिद्दीकी मांझागढ़ में जमीन खरीदकर विवाह भवन बनाना चाहते थे। पांच दिन पूर्व ही अपने भतीजे गुरफान से बातचीत कर उन्होंने जमीन खरीदने की जिम्मेवारी दी थी। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव के बाद गांव आने की बात भी कही थी।

गांव के स्कूल और मदरसे को मदद करते थे

शेखटोली गांव के इमामुद्दीन हवारी ने बताया कि पहली बार महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनने के बाद बाबा सिद्दीकी 2008 में गांव आए थे। तब उन्होंने कहा था कि मैं अपने पैतृक गांव के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा। वह अपने गांव के माधव हाई स्कूल के बच्चे-बच्चियों को स्कूली बैग और अपनी कक्षा में बेहतर अंक लाने वाले प्रथम श्रेणी के बच्चों को दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया करते थे।

उनके भतीजे गुरफान ने बताया कि 2018 में बाबा सिद्दीकी ने गोपालगंज जिले के कई सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि वितरित की थी। उन्होंने गांव में निशुल्क शिक्षा के लिए संस्थान, मदरसा खुलवाया। कब्रिस्तान और क्रिकेट प्रैक्टिस सेंटर का भी निर्माण करवाया। उनके भतीजे गुरफान व फुरकान ने बताया कि जब भी वे गांव आते थे, ग्रामीणों का हालचाल लेते थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें