साड़ी चुराने वाली दो महिला चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा
चोरी की साड़ियां बरामद, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल स के हवाले कर दिया। बुधवार को पुलिस ने दोनों महिला को जेल भेज दिया। हसपुरा ब्लॉक रोड स्थित कपड़े की

हसपुरा बाजार में दिनदहाड़े चोरी करते दो महिला चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बुधवार को पुलिस ने दोनों महिला को जेल भेज दिया। हसपुरा ब्लॉक रोड स्थित कपड़े की दुकान में महिला ग्राहक बनकर आई। दुकानदार को अपनी बातों में उलझा कर सात साड़ी गायब कर दी। दुकानदार को संदेह हुआ तो उन्होंने बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को दिखा। उसमें उक्त महिला जो ग्राहक बनकर आई थी, वह साड़ी ले जाती दिखी। उन्होंने महिला की पहचान करते हुए बाजार में खोजबीन शुरू की। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि उक्त महिला दुर्गा मंदिर के आस-पास एक दुकानदार के पास है। उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर दिया। पुलिस के साथ जाकर महिला को पकड़ कर थाना लाया गया। पुलिस की पूछताछ में एक महिला ने अपना नाम हीराझरी देवी और दूसरे ने रिंकू देवी बताया। दोनों ने बिहटा गांव के बाला बिगहा अपना घर बताया। पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उनके साथ गांव की और कुछ महिलाएं थीं जो साड़ी लेकर चली गई। प्रभारी थानाध्यक्ष सरस्वती कुमारी ने बताया कि बताए हुए पते पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो लगभग 24-25 साड़ियां एवं बहुत सारे चोरी के सामान बरामद हुए। इनके साथ के थैले से भी चोरी के सामान मिले। हसपुरा के दुकानदार मुकेश कुमार और मनोज कुमार ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।