आपसी विवाद में मारपीट, पिता-पुत्र समेत तीन घायल
फ़ोटो- 24 अप्रैल एयूआर 25 दर अस्पताल में इलाजरत घायल औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता माली थाना क्षेत्र के ईगुनाही गांव में आपसी विवाद में मा

माली थाना क्षेत्र के ईगुनाही गांव में आपसी विवाद में मारपीट की घटना घटी, जिसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में प्रसाद पासवान, उनके पुत्र महेंद्र पासवान और नागेंद्र पासवान शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रसाद ने बताया कि वह चरण से सत्तू लेकर लौट रहे थे तभी विजय पासवान, उनके पुत्र सिकंदर पासवान, जितेंद्र पासवान, हरेंद्र पासवान, उपेंद्र पासवान और योगेंद्र पासवान ने उनपर हमला कर दिया। शोर सुनकर उनके दोनों पुत्रों ने बचाव की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया। महेंद्र ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले आरोपियों के साथ 10 दिन पहले भी चापाकल पर ताक-झांक को लेकर विवाद हुआ था। इसकी शिकायत माली थाने में की गई थी जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया था। इसके बावजूद यह हमला हुआ। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।